लक्ष्मी जी कहा रहती है ।।
✿ जिस घर में परिवार के सदस्य सुबह सुर्योदय से पहले उठते है✿ रसोई घर को सुबह साफ़ सुथरा करके भोजन बनाएं ।
✿ रात को झूठे बरतन ना रखे ।
✿ सूर्यास्त हो जाने के बाद भी घर मे अंधेरा रखना ।
✿ देर शाम तक सोते रहना ।
✿ मैले कपडे पहन कर पूजा करना ।े
✿ महिलाओ का अपमान करे ।पत्नी को बात बात पर अपमानित करे।मेहमान आने पर मुँह बानए
🌟जो धर्म का पालन ना करे
🌟जिस घर पूजा -पाठ नहीं होता हो।।
🌟जिस घर विष्णु भगवन की मूर्ति या पिचर ना हो ।।
💰लक्ष्मी जी उन्ही से खुश होती है जो मेहनती होते है लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी पैसा नही आता या रुकता जितना आप कमाते है उतना ही खर्च हो जाता है ।
कुछ ये उपाय करे आपके जीवन में खुशहाली आए।
✿ घर के मुख्यद्वार पर कटीले या सूखे पोधे या पेड़ ना हो ।
✿ सत्यनारयण का व्रत और पुजन करे ।
✿ घर के मंदिर मे पानी जरूर रखे ।।
✿ घर में तुलसी और केले का पौधा लगवाए ।
✿ गुरुवार को दो लड्डू भगवान् विष्णु की मूर्ति के आगे चढ़ाए
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો